चतरा। 190वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चतरा (झारखण्ड) एवम् नेहरू युवा केन्द्र चतरा द्वारा 15वीं आदिवासी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत दिनाँक 21/12/2023 से 27/12/2023 तक हैदराबाद, तैलंगाना में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 10 युवा एवम् 10 युवातियाँ जो चतरा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी निवासी हैं को भाग लेने के लिए भेजा गया।

श्री मनोज कुमार, कमाण्डेन्ट-190 वाहिनी के०रि०पु०बल, चतरा, श्री चौधरी कलीम मुल्ला, सहा.उप.कमा०, के०रि०पु०बल, चतरा एवम् नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेश, श्रीमति ललिता कुमारी की उपस्थिति में उक्त प्रतिभागियों को 190वी वाहिनी के०रि०पु०बल, चतरा से हैदराबाद, तैलंगाना के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ताकि सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र का सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन, हैदराबाद, तैलंगाना के द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवम् पिछड़े क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को अन्य विकसित राज्य का भ्रमण करवाकर वहाँ के विकास योजनाओं एवम् युवा कार्यक्रम से अवगत कराना है ताकि ये अपने क्षेत्र मे समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपना विकास कर सकें। इस कार्यक्रम के बाद चतरा के और 160 युवा-युवाओं को विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए भेजा जाऐगा।*

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...