भयानक सड़क हादसा : स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत...बस के उड़े परखच्चे, तेज रफ्तार बस खाई में जारी गिरी

कुल्लू (हिमाचल) 4 जुलाई 2022। कुल्लू से आज सुबह-सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आई है। कुल्लू जिला के सेंज घाटी में निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे खाई में गिरी है। ये भयानक हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ है। हादसे में स्कूली बच्चे सहित 16 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त बस में करीब 30 से 35 लोग सफर कर रहे थे। अभी 6 शव खाई से निकाले गए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

मरने वालों में पर्यटकों के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के सेंज क्षेत्र में यह बड़ा हादसा हुआ है। निजी बस स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस जांगला गांव के पास पहुंची। अनियंत्रित होकर बस 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है यह हादसा सुबह तकरीबन 8:00 बजे हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस औट की ओर जा रही थी। प्रशासन के मुताबिक अब तक 16 शव बरामद हो चुके हैं। बस के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं कई लोग बस के अंदर ही बुरी तरह फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story