15 की मौत: 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, हादसे में 7 बच्चों समेत 15 की मौत
दर्दनाक हादसा: एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई। ट्रॉली में 40 लोग सवार थे। मरने वालों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं । उत्तरप्रदेश के कासगंज में शनिवार को ये हादसा हुआ है।
फिलहाल, मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाई। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर स्पीड से चल रहा था। कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतकर तालाब में जा गिरा।