रांची। डेंटिस्ट भर्ती में 133 आवेदन निरस्त हो गये हैं। JPSC ने डेंटिस्ट के 38 बैकलॉग पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। जिनमें से 145 आवेदन को स्वीकृत किया गया है, जबकि 133 आवेदन को अलग-अलग वजहों से अमान्य किया है। स्क्रूटनी के बाद JPSC जल्द ही दंत चिकित्सकों के बैकलाग पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा।

दंत चिकित्सकों के कुल 38 बैकलाग पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 30, अनुसूचित जाति के सात तथा बीसी-टू श्रेणी के एक पद शामिल हैं। बता दें कि जेपीएससी ने पिछले साल 18 जनवरी को ही इस नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे। लगभग एक साल बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आयोग ने दंत चिकित्सकों के नियमित पद के लिए भी इसी समय आवेदन मंगाए थे।

आयोग प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को काल लेटर डाक से नहीं भेजेगा। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि डालकर इसे आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन 30-31 जनवरी को आयोग कार्यालय में होगा। आयोग शीघ्र ही साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित करेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...