धनबाद। छठ पूजा खत्म होने के बाद अब वापस लौटने की भीड़ उमड़ेगी। वापसी के लिए रेलवे ने धनबाद और गोमो होकर 11 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

ये ट्रेनें धनबाद से एर्नाकुलम, बरौनी से कोयंबटूर, आसनसोल से आनंदविहार के साथ हावड़ा से भगत की कोठी की ट्रेन के साथ गोमो होकर पुरी के मालतीपाटपुर से गोमतीनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

इनमें स्लीपर व एसी कोच वाली ट्रेनों के साथ दक्षिण भारत के लिए केवल जनरल डिब्बों के साथ चलने वाली ट्रेन भी शामिल है। छठ को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार घर लौटे हैं। उनकी वापसी के लिए जनरल कोच वाली ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया गया है।

इन तिथियों में चलेंगी कब और कहा से चलेगी ट्रेनें

  1. 03007 हावड़ा-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर को चलेगी।
  2. 03008 भगत की कोठी-हावड़ा के बीच 27 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  3. धनबाद से एर्नाकुलम के लिए 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  4. आसनसोल से आनंदविहार के लिए 24 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  5. आनंदविहार से आसनसोल के लिए 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  6. बरौनी से कोयंबटूर के लिए धनबाद होकर 23 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  7. कोयंबटूर से बरौनी के लिए धनबाद होकर 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  8. 20, 24 व 27 नवंबर को धनबाद होकर हावड़ा से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  9. 20, 24 व 27 नवंबर को धनबाद होकर गया से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  10. पुरी के मालतीपाटपुर से गोमतीनगर के बीच महुदा व गोमो होकर 25 नवंबर व दो दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  11. गोमतीनगर से मालतीपाटपुर के लिए गोमो व महुदा होकर एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...