10 राज्य…96 सीट और 1717 उम्मीदवार: 5 केंद्रीय मंत्री, एक्टर, क्रिकेटर सहित इन हस्तियों की किस्मत दांव पर, इन 96 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

Loksabha Election 4th Phase : लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है। आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। आज 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा, इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चौथे चरण में 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव खत्म हो जाएगा. चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी।

चुनाव मैदान में पांच केंद्रीय मंत्री
चौथे चरण में मोदी सरकार के पांच मंत्री- गिरिराज सिंह (बेगूसराय), अजय मिश्रा टेनी (खीरी), जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), नित्यानंद राय (उजियारपुर) और अर्जुन मंडा (खूंटी) चुनाव मैदान में हैं. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज), एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद), अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल), पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (बहरामपुर), कीर्ति आजाद (बर्धमान), माधवी लता (हैदराबाद), वाईएस शर्मिला (कडपा), महुआ मोइत्रा (कृष्णानगर) जैसे हैवीवेट उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी की माधवी लता, करीमनगर से बंदी संजय कुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी का नाम शामिल है.

देवघर डीसी को हटाने का आदेश ?.....सांसद निशिकांत दुबे के इस ट्वीट पर मचा बवाल... जानिये क्या है पूरा मामला ..

Related Articles

close