कर्नाटक में एक कार और बस की टक्कर में दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। शव क्षतिग्रस्त कार में बुरी तरह से फंसे हुए जिससे बाहर निकलने मैं काफी मशाकत करनी पड़ी। जबकि इनोवा सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हों गया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।

वहीं पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

इनोवा में 11 लोग सवार थे जो छुट्टियां मनाने के बाद मैसूरु जा रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...