पटना। बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर एक राहत की खबर है। BPSC ने रजिस्ट्रेशन और पेमेंट की विलंब शुल्क की शर्त हटा दी है। हालांकि तारीख में किसी भी तरह की बढोतरी नहीं की है। बीपीएससी ने सूचना जारी कर अभ्यर्थियों को बताया है कि विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन व भुगतान की प्रक्रिया को शिथिल किया जाता है। हालांकि रजिस्ट्रेशन और भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक ही यथावत रहेगा। फार्म भरने की तारीख भी 25 नवंबर तक ही रखा गया है।

बीपीएससी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 4 नवंबर और 10 नवंबर को जारी विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रखी गयी है। बीपीएससी की तरफ से जारी कक्षा 1-5 तक के शिक्षकों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन और भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर ही रखी गयी है। बीपीएससी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक खाली रह गये 1 से 5 तक के शिक्षक के लिए जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नये सिरे से आनलाइन आवेदन करना होगा।

जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक के ऑनलाइन आवेदन केलिए पूर्व में जो यूजर नेम और पासवर्ड है, उसे ही लॉगिन कर डेशबोर्ड पर वर्ग 1 से 5 तक विद्यालय अध्यापक से संबंधित LINK पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।

बीपीएससी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक वैसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 तक के साथ-साथ अन्य वर्गों के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले अन्य वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान और आनलाइन आवेदन भरना होगा। रजिस्ट्रेसन के बाद जो यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा, उस पर लागिन कर 1 से 5 वर्ग के लिए शिक्षक पद पर आनलाइन आवेदन भर करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...