अंधविस्वाश के भेंट चढ़ा 7 साल का मासूम, बच्चे की बलि देकर की गई थी तंत्र विद्या, चाची ने दी थी बलि

मुजफ्फरनगर, 22 मई 2024: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में अंधविस्वाश का बेहद ही खौफनाक नज़ारा सामने आया है. जंहा महज़ 7 साल के मासूम बच्चे की अंधविस्वाश के अंधेपन में बेरहमी से हत्या कर बलि चढ़ा दी. घटना मुज़फ्फरनगर के गांव कैलावड़ा कला का है. घटना के बाद बच्चे की लाश को संदूक के पीछे छिपाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस को मौकाए वारदात से एक लेटर भी मिला था जिसमे लाल रंग से लिखा था.. आत्मा को शान्ति मिले।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी तेज़पाल का बेटा लापता था, बीते शुक्रवार बच्चे की लाश मिली थी. सात ही मौके से तंत्र मंत्र से जुडा सामान बरामद किया था। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बिच पुलिस ने बच्चे की मां और चाची से पूछताछ की.

अंधविस्वाश के भेंट चढ़ा 7 साल का मासूम, बच्चे की बलि देकर की गई थी तंत्र विद्या, चाची ने दी थी बलि
अंधविस्वाश के भेंट चढ़ा 7 साल का मासूम, बच्चे की बलि देकर की गई थी तंत्र विद्या, चाची ने दी थी बलि

वंही इधर जांच के दौरान पुलिस को कई अहम् सुराग मिले और पुलिस कातिल तक पंहुच गई. खतौली के गांव कैलावड़ा में सात वर्षीय बच्चे केशव की बलि उसकी चाची अंकिता ने अपनी मां रीना के साथ मिलीभगत कर पड़ोसी गांव के एक भगत के कहने पर दी थी।

गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की पूछताछ में केशव की चाची अंकिता ने बताया की उसके सिर उसकी तहेरी मृतक बहन कोमल का साया आता था। उसकी जहर खाने से मौत हुई थी .. उसके साये से छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम केशव की बलि दे दी। इस मामले में आरोपी अंकिता व उसकी मां खतौली के गांव फहीमपुर खुर्द निवासी रीना पत्नी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि पड़ोसी गांव चंदपुरी के रहने वाले भगत रामगोपाल की तलाश शुरू की गई है।

SDM Jyoti Mourya Case: एसडीएम के आशिक होमगार्ड कमांडेंट पर गिरी गाज, सस्पेंड करने का आदेश, विभागीय जांच भी होगी

Related Articles

close