धनबाद न्यूज : धनबाद जिले के एसएसपी मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए झूठे मुकदमे रचने की तैयारी की जा रही है. उनके हाथों में कई क्रिमिनल भी हैं, जिससे वे मेरी हत्या भी करा सकते हैं. उक्त बातें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 7 नवंबर को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि ये रंगदारी, कोयला चोरी, व्यवसायी पर गोली चालन का विरोध और सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाने का नतीजा है. बता दें कि पिछले दिनों व्यवसायी पर गोली चलने का विरोध दुल्लू महतो ने खुले मंच से किया था और लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के लिए एसएसपी को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने एसएसपी के विरुद्ध कई तल्ख टिप्पणी की थी.

विधायक ने की ये मांग

विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि “मेरे ऊपर कोई भी घटना घटती है, तो सीधे-सीधे धनबाद एसएसपी जिम्मेवार होंगे. एक सप्ताह पहले धनबाद एसएसपी ने मेरे सुरक्षा गार्ड और हाउस गार्ड को हटा दिए और मात्र दो सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं, जबकि कोयला चोर अपराधियों को आर्म्स सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं. यहां की पुलिस मुझे डरने और डरा कर रखने का कार्य कर रही है, लेकिन मैं चुप रहने वालों में से नहीं हूं. मैं मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा, लेकिन ऐसे क्रिमिनल के खिलाफ आवाज उठाते रहूंगा.” ढुल्लू महतो ने माग की कि धनबाद एसएसपी की कार्यकाल की ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए.

उच्च न्यायालय और गृह मंत्रालय से की लिखित शिकायत

ढुल्लू ने कहा कि उन्होंने अपनी जान पर खतरा व सुरक्षा को लेकर उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, सरकार व गृह मंत्रालय को लिखित में दिया है. जिसमें उन्होंने एसएसपी के साथ जेएमएम के कई नेताओं से भी जान का खतरा बताया. उन्होंने एसीबी और सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने जहां कि 9 नवंबर को वे रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...