आप लाखों लोगों के लिए आदर्श हो’, सोनू सूद की इस हरकत से नाराज हुई रेलवे, एक्टर ने मांगी माफी, आप भी देखे Video…

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्दन रेलवे ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करने पर फटकार लगाई है। रेलवे ने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है। प्लीज ऐसा न करें, क्योंकि लोगों के बीच इसका गलत संदेश जाएगा। इसके बाद एक्टर ने तुरंत माफी मांगी।

सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्विटर और फेसबुक में एक वीडियो शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था और सून ट्रेन के पायदान पर बैठे नजर आ रहे थे।

रेलवे ने सूद को बताया रोल मॉडल

नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

सोनू ने रेलवे की तारीफ करते हुए माफी मांगी

सोनू ने 5 जनवरी को इस मामले पर रेलवे से माफी मांगी ली है। उन्होंने कहा कि क्षमा प्रार्थी हूं। ट्रेन के दरवाजे पर बस यूं ही बैठ गया था। मैं देखना चाहता था कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब, जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है। इसके बाद एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए धन्यवाद।

लाखों लोगों ने वीडियो देखा

सोनू के वीडियो को ट्विटर पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट किया है। फेसबुक में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देखा है और 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। कुछ लोगों ने कमेंट में उन्हें सावधान रहने की बात कही।

खुशखबरी : NHM कर्मियों को अनुभव भत्ता जोड़कर मानदेय होगा भुगतान, एरियर भी मिलेगा, आदेश पत्र जारी..

Related Articles

close