World Cup Final : विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया, 19 को फाइनल

कोलकाता। विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल में टक्कर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाये थे, जवाब पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा, हालांकि आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 48वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जायेगा। भारत ने अब इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। एक वक्त दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट सिर्फ 24 रन पर ही गिर गये थे, लेकिन उसके बाद मिलर ने शतक जमाकर पार्टी का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वहीं क्लासेन ने 47 रन बनाये।

इधर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि ओपनिंग कंगारुओं की अच्छी रही। सलामी जोड़ी 60 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते गये। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने पूरी ताकत लगायी। लेकिन लक्ष्य छोटा होने की वजह से वो जीत से दूर हो गये।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story