IND vs PAK: क्या 7 सितंबर को फिर भिड़ेंगी दो चिरप्रतिद्वंद्वी टीमें? Asia Cup 2025 को लेकर आया बड़ा इशारा!

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता और रोमांच दोनों को बढ़ा दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की चर्चा फिर जोर पकड़ रही है — और अब संभावित तारीख भी सामने आ गई है।
IND vs PAK: हाल ही में भारत-पाक रिश्तों में तनाव के चलते एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन 5 सितंबर से हो सकता है और सबसे बड़ी बात — भारत और पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज टक्कर 7 सितंबर को होने की संभावना जताई जा रही है।
UAE में होगा मुकाबला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन भारत से बाहर, यानी संभवत: यूएई में किया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट की अवधि 17 दिन होगी और इसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जा सकता है।
IND vs PAK: ACC का BCCI को अलर्ट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने BCCI को पत्र लिखा है, जिसमें जुलाई के पहले सप्ताह में बैठक कर आधिकारिक शेड्यूल जारी करने की मांग की गई है। खत में यह भी जिक्र है कि टूर्नामेंट में देरी से स्पॉन्सर्स और मीडिया पार्टनर्स चिंतित हो गए हैं।
पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय
हालांकि, टूर्नामेंट की पुष्टि तो लगभग हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के दौरान सोनी स्पोर्ट्स पर चलाए गए एशिया कप के प्रोमो से संकेत मिला कि टूर्नामेंट होगा जरूर — लेकिन क्या भारत-पाक भिड़ंत भी होगी? यही अब सबसे बड़ा सवाल है।
IND vs PAK: भविष्य के टूर्नामेंट का ब्लूप्रिंट तैयार
एशिया कप के भविष्य को लेकर भी ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है:
2027 – वनडे फॉर्मेट
2029 – टी20 फॉर्मेट
2031 – फिर से वनडे फॉर्मेट
इनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका अगले मेज़बान देश होंगे।