नयी दिल्ली। 15 नवंबर को भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों में भारत को न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में मुकाबला होना है। सेमीफाइनल के मैच को लेकर दर्शकों के मन में काफी सारे सवाल हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि कोई भी मुकाबला टाई हुआ तो फिर क्या होगा।

2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल काफी रोमांचक रहे थे. पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था। वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल में 2 और मुकाबले टाई हुए थे, जिसमें सुपर ओवर कराए गए थे। मगर रोमांच ने सुपर ओवर में भी पीछा नहीं छोड़ा. दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई हो गया था।

इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार मेजबान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. तब यह नियम काफी विवादास्पद रहा था। जिसे अक्टूबर 2019 में हटा दिया गया था। इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा। ऐसे में फैन्स के बीच यह सवाल जरूर होगा कि आखिर पिछले वर्ल्ड कप जैसा समीकरण इस बार भी बना और फाइनल मैच और फिर सुपर ओवर भी टाई होता है, तो क्या होगा? किस तरह विजेता घोषित किया जाएगा?

यदि वर्ल्ड कप का कोई सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा. यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा. यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती. इस तरह यदि इस बार नॉकआउट स्टेज में कोई मैच टाई होता है, तो फैन्स को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...