चेन्नई। पाकिस्तान की विश्व कप से विदाई लगभग तय हो गयी है। चेन्नई में रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानको साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से हरा दिया। आखिरी विकेट के लिए हुई साझेदारी ने पाकिस्तान की उम्मीद को धराशायी कर दिया। विश्व कप में बने रहने के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण था, लेकिन पाकिस्तान इस मैच को भी नहीं बचा सका। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 47.2 ओवर में हासिल कर लिया।

केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर टीम को यह जीत दिलाई। टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दिलाई. डिकॉक ने पांच चौके की मदद से 24 और बावुमा ने 28 (चार चौके, एक सिक्स) रन बनाए।

बावुमा के आउट होने के बाद मार्करम ने मोर्चा संभाला. मार्करम ने पहले रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिर उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली। साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था। टेंबा बावूमा की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

जब साउथ अफ्रीकी टीम के आखिरी बल्लेबाज तबरेज शम्सी बल्लेबाजी करने आए, उस वक्त 11 रनों की जरूरत थी। केशव महाराज 21 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि तबरेज शम्सी ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। वहीं, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बराबर 10-10 प्वॉइंटेस हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज हो गई है।

वर्ल्ड कप में 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारा था पाकिस्तान
करो या मरो के मुकाबले से पहले एक आंकड़ा पाकिस्तान के फेवर में नजर आ रहा था। दोनों टीमों में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत दिख रही है, लेकिन विश्व कप के किसी भी फॉर्मेट में (वनडे और टी20 मिलाकर) पाकिस्तान की टीम पिछले 24 सालों से दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी थी। 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम 1999 में दक्षिण अफ्रीका से हारी थी. यह आंकड़ा बाबर आजम को सुकून देने वाला है, लेकिन आज रिजल्ट उलट गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...