भजन गायिका की ले ली जान, बीबी की शोहरत से जलता था पति, सिंगर की प्रसिद्धि बढ़ी तो एक दिन…

कानपुर। बीबी की शोहरत से जलने वाले पति ने ऐसा कांड किया, कि सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। मामला कानपुर का है, जहां मशहूर भजन सिंगर सपना तिवारी को पति ने पीट पीटकर मार डाला। भजन गायिका सपना की प्रसिद्धि काफी तेजी से फैल रहीहै। बड़े बड़े कार्यक्रमों में उसे आमत्रित किया जा रहा था, इसी से उसका पति नाराज चल रहा था। फिर इसी जलन में वो पत्नी का कातिल बन गया।

परिजनों का आरोप है कि जलन और ईर्ष्या के चलते ही पति राहुल तिवारी ने सपना तिवारी की पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद वो बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक कानपुर के नौबस्ता इलाके में रहने वाली सपना तिवारी भजन सिंगर का राहुल तिवारी से लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे थे। इधर, सपना तिवारी भजन गाने के चलते कानपुर में काफी मशहूर हो गईं।

वह ज्यादातर माता के जगराते और सभी तक तरह के भक्ति कार्यक्रमों में अपनी सुरीली आवाज से समां बांध देती थीं। उनकी प्रतिष्ठा बढ़ी, तो लोग भी मिलते थे. मगर, पति राहुल तिवारी को लोगों का उनसे मिलना गंवारा नहीं था। वह सपना तिवारी की प्रतिष्ठा से जल रहा था। इसी चक्कर में उसने शराब पीकर सपना को मारना-पीटना भी शुरू कर दिया। वारदात वाली रात राहुल ने सपना तिवारी को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गई.

इसके बाद परिजन सपना को हैलट अस्पताल ले गए. मगर, वहां इलाज के दौरान सपना की मौत हो गई. इस बीच मौका पाकर उसका पति राहुल तिवारी अपने बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया. राहुल के साथ उसके मां-बाप भी घर से फरार हो गए हैं. आरोपी पति की तलाश में दबिश दी जा रही है.सपना के पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

फायरिंग और बमबाजी से दहला धनबाद : सिंहमेंशन और रघुकुल समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक को लगी गोली

Related Articles

close