Parampal Kaur Sidhu News: IAS अधिकारी रहीं परमपाल कौर सिद्धू ने बीजेपी का दामन थाम लिया। परमपाल भटिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने हाल ही में IAS से इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि परमपाल कौर सिद्धू शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं।

भटिंडा से अभी हरसिमरत कौर सांसद है। वो 2009 में पहली बार इस सीट से सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि इस बार भी अकाली दल हरसिमरत कौर को उम्मीदवार बनाएगी। वहीं भाजपा भटिंडा लोकसभा सीट पर परमपाल को भाजपा उम्मीदवार बना सकती है।

उनका मुकाबला अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से गुरमीत सिंह खुदियान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

बता दें कि आईएएस परमपाल के इस्तीफे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान देते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी के रूप में परमपाल कौर के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। बीबा जी जितनी जल्दी आईएएस बनने की थी, छोड़ने के कई तौर तरीके होते हैं। कृपया इस्तीफा देने का तरीका समझें। वरना जिंदगी भर की कमाई खतरे में पड़ सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...