पटना/शाहजहांपुर। ट्रेन में सोते-सोते महिला की मौत हो गयी। मौत की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब महिला से टिकट मांगने केलिए TTE पहुंचा। महिला को जगाने की कोशिश की गयी, लेकिन महिला नहीं जगी, जब पास बैठे पति को जगाने को कहा गया, तो महिला मृत निकली। मामला यूपी के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां बिहार की महिला की चलती ट्रेन में मौत हो गयी।

साथ में सफर करे पति को लगा पत्नी सो रही है। गर्मी लगने पर पति गेट के पास जाकर बैठ गया। टीटीई ने टिकट मांगा तो पति ने आवाज लगाई। जब कोई हलचल नहीं हुई तो वह सीट पर पहुंचा और पत्नी को जगाया, लेकिन महिला बेसुध पड़ी थी। टीटीई ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। कोच में पहुंची जीआरपी की टीम ने महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिहार के नालंदा जिले के थाना शारेह क्षेत्र के गांव कतलपुरा का रहने वाला लल्लन, पत्नी सरस्वती (27), बेटे रंजन, सागर और दो साल की बेटी छ्क्कू के साथ डेढ़ महीने पहले अंबाला रोजगार की तलाश में गया था। यहां वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
लल्लन ने बताया, “करीब 10 दिन पहले पत्नी को बुखार आया। इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। इलाज कराने के लिए मेरे पास पैसे नहीं बचे थे। पास में एक हजार रुपए बचे तो बीमार पत्नी और बच्चों के साथ हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर बिहार जा रहा था।

इधर आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने चंदा जुटाकर पीड़ित की मदद की। वहीं अंतिम संस्कार से लेकर परिवार को बिहार तक छोड़ने की जिम्मेदारी जीआरपी ने ली है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर ही बच्चों को नहलाकर उनके नए कपड़े से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...