रांची: एक ओर राज्य सरकार द्वारा नियोजन नीति में संशोधन नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर छात्र सरकार के द्वारा किए गए संशोधन से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। नियोजन नीति में झारखंड के मूलवासियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को छात्रों ने ट्विटर पर अभियान चलाया। जिसमें लाखों छात्र जुड़े छात्र खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग कर रहे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि इस नयी नियोजन नीति का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हेमंत सरकार की इस नयी नीति से 40 फीसदी बाहरी लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थानीय लोग बेरोजगार रह जायेंगे। राज्य के युवा अपने यहां नौकरी नहीं कर सकेंगे। इस नीति का विरोध करते हुए युवा कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। झारखंड यूथ ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक डायलॉग को बदलकर लिखा गया है. इसमें कहा गया है, ‘इतना ट्वीट मारेंगे कि पूरा ट्विटर धुआं धुआं हो जायेगा. ‘

भाजपा कर रही है युवाओं का समर्थन

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस ट्रेंड को शेयर करते हुए लिखा है, हेमंत सरकार के द्वारा नियोजन नीति के नाम पर झूठे और फ़र्ज़ी सर्वे की पोल खोलती ये झारखंडी युवाओं की ललकार. गद्दी छोड़ो हेमंत सरकार! इस ट्वीट को कई भाजपा नेताओं ने रिट्वीट किया है।

सरकार ने ली थी युवाओं से राय

युवा सरकार से राज्य में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग कर रही है। राज्य सरकार ने ऑडियो कॉल सर्वे के आधार पर नियोजन नीति को लेकर फैसला लिया। सरकार ने कहा है कि करीब 8 लाख युवाओं की राय लेने के बाद सरकार इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वर्ष 2016 की नियोजन नीति को लागू किया जाना चाहिए । लेकिन अब 60 40 को लेकर युवा विरोध कर रहे हैं

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...