क्या अब UPI से ऑनलाइन भुगतान करने पर लगेगा चार्ज? वित्त मंत्रालय ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली: अक्सर आप यूपीआई से ऑनलाइन भुगतान करते होंगे। Paytm, Google Pay या किसी और ऐसे ही माध्यम से रुपए ट्रांसफर करते होंगे। ये अब तक फ्री है, लेकिन क्या अब भुगतान करने पर चार्ज लगाने की योजना है? क्या सरकार और आरबीआई ऐसी तैयारी कर रही है? ये खबर आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के एक समीक्षा पेपर के सामने आने के बाद खूब सुर्ख़ियों में है। इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई लोग हैरत में भी थे कि ये आम आदमी के लिए एक और मुश्किल की बात है। वहीं, केंद्र सरकार ने अब इसे लेकर स्थिति साफ़ की है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यूपीआई से भुगतान पर शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है। जो भी UPI की सेवा प्रदान कर रहा है, उसे किसी और तरीके से अपनी लागत निकालने पर विचार करना होगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि UPI के माध्यम से भुगतान लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक है। डिजिटल पेमेंट से इकॉनमी को फायदा है। इसलिए सरकार ऐसी कोई तैयारी नहीं कर रही है।
वहीं, फिलहाल सरकार ने ऐसी किसी योजना और तैयारी से इनकार कर दिया है।