खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर शादी करने वाले धोखेबाज को पत्नी ने चखाया हवालात का मजा, परिवार के अन्य 6 लोगों पर भी मुकदमा दर्ज

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर शादी कर ली। लेकिन जब युवती को असलियत का पता चला तो उसने परिवार के संग मिलकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगला आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक फरीदपुर के बडराकासमपुर गांव के रहने वाले केदार बाबू ने सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में रिवॉल्वर के साथ फोटो वायरल किया था। इसके बाद उसे रिश्ते आने शुरू हो गए। 26 मई साल 2021 को पीलीभीत के वीर सिंह की बेटी संध्या के साथ उसकी शादी हो गई। शादी के कुछ दिनों बाद ही विवाहिता को पति की करतूत पता चली और उसने इसकी शिकायत मायके वालों से की। आरोप है कि इसके बाद ससुराल वालों ने बीस लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। ना देने पर प्रताड़ित करने लगे। वहीं 13 फरवरी को विवाहिता को मायके छोड़ दिया।

गुरुवार को युवती के ससुराल वालों ने थाने में तहरीर दी। जिसके लेख आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। वहीं पुलिस ने सास-ससुर, देवर समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से रिवॉल्वर और पुलिस की वर्दी बरामद हुई है

अभी-अभी आया योगी सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं की नाप लेने पर लगी पाबंदी! फाइल हुई तैयार

Related Articles

close