रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत से कल्पना सोरेन को उम्मीदों से भर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। कल्पना सोरेन ने कहा है कि तानशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरू हो गया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत (Interim bail) मिल गई है।

आपको बता दें कि केजरीवाल को 1 जून तक की मोहलत दी गई है, जिसके बाद उन्हें 2 जून को दोबारा सरेंडर करना होगा। सीएम केजरीवाल के मामले में आए सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या केजरीवाल की तरह ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी?

कल्पना सोरेन ने लिखा है कि तानाशाही ताकतों को यह दिखाना है कि देश बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के संविधान के अनुसार ही चलेगा। आज अंतरिम बेल मिलने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई और जोहार। उनकी संघर्ष की साथी सुनीता जी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी हार्दिक बधाइयां।

कल्पना सोरेन ने आगे कहा है कि, मैंने पहले ही कहा था तानशाही ताकतों का किला ध्वस्त होना शुरू हो गया है। मैं यह भी कह देना चाहती हूं कि अगर किसी को आदिवासी पसंद नहीं है, किसी को अगर आंख से आंख मिलाकर अपना हक मांगने वाला आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक अच्छा नहीं लग रहा है तो उन्हें अपनी आदत बदलनी होगी। झारखण्ड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं! लड़ेंगे और जीतेंगे… जय झारखण्ड… ~ कल्पना मुर्मू सोरेन

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...