झारखंड: कब आयेंगे मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट, आ गयी जरूरी जानकारी, कॉपी जांच से लेकर प्रेक्टिकल तक की जरूरी अपडेट पढ़िये

Jharkhand: When will the Matriculation and Intermediate results come, important information has arrived, read important updates from copy checking to practical

JAC Board Exam Result 2025: बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद अब परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कॉपी जांच भी शुरू नहीं हुई है। लिहाजा परिणाम का इंतजार अभी लंबा करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकों का उठाव होली के बाद होगा। इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी।

जैक के सूत्रों की मानें तो मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कॉपियों की जांच पूरी हो जाने की संभावना है, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मई में ही जारी हो सकता है। जून में इंटर कला और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है। इससे पहले भी इसी अवधि के बीच में परीक्षा के परिणाम जारी होते रहे हैं।

मई-जून में आयेंगे रिजल्ट

आपको बता दें कि इसी महीने झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। इंटर की परीक्षा तीन मार्च तक संपन्न हो गयी थी. लेकिन मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक की वजह से 8 मार्च तक चली। 25 तारीख तक सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब रिजल्ट के इंतजार में हैं. तो हम उन्हें बता दें इसका रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है।

10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई थी। इसके लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. वहीं, दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी।

Related Articles