…जब ऑपरेशन के दौरान मरीज गाने लगा गाना, बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है… वायरल हुआ Video, आप भी देखे

सीवान: जिले के सदर अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के दौरान एक मरीज ने डॉक्टर को मोहम्मद रफी का गाना, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है…. गाकर सुनाया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जो भी इस वीडियो को देख रहा वो मरीज के हिम्मत और डॉक्टर की काबिलियत को दाद दे रहा है।

यहां देखे विडियो….

जानकारी के अनुसार नेत्र ज्योति अभियान के दौरान मरीज के आंखों में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन चल रहा था। इस क्रम में सदर प्रखंड के कृपाल प्रसाद के भी आंखों में हुए मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। जब मरीज ऑपरेशन थिएटर में था तभी गाना गुनगुनाना शुरू किया।

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एमए अकबर ने पूछा कि बाबा आपके और अब के समय में गानों में काफी अंतर आ गया है। पहले के गानों का क्या कहना। मरीज ने कहा कि वह मोहम्मद रफी का गाना सुनाना चाहता है और गाने लगा। जब डॉक्टर से ऑपरेशन के दौरान गाना गाने पर बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अनुभवी डॉक्टर हो तो रोगी के ऑपरेशन के दौरान गाना गाने से कोई अंतर नहीं पड़ता है।

Related Articles