मोतिहारी। पहली बार मंत्री बनने के बाद मोतिहारी पहुंचे गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंच पर ही रोने लगे। दरअसल कृष्णनंदन पासवान और पूर्व मंत्री जनक राम के स्वागत में अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में किया गया था। सभा को संबोधित करने के दौरान गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान मंच पर भावुक हो गए और रोने लगे। आचार संहिता लागू होने के बावजूद मंत्री ने अपने संबोधन में कई घोषणाएं भी की।

मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि मैं मंत्री बनूंगा,लेकिन भाजपा और स्थानीय सांसद के कारण मैं मंत्री बना हूं. एक छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा ने आज मंत्री बनाया है। आज मैं मंत्री बन कर आपके सामने हूं, तो यह देन पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का है। राधामोहन सिंह ने पहली बार बीजेपी का टिकट मेरे घर आकर मेरी पत्नी को दिया था। उन्होंने केवल टिकट ही नहीं बल्कि पैसा भी दिया था। हम अपने समाज के लोगों से अपील करेंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करें।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जनक राम ने केजरीवाल समेत लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. वहीं मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अपने संबोधन में कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में गन्ना उद्योग विभाग में छोटे-छोटे किसानों और युवाओं को गुड़ (मीठा) की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर अनुदान देंगे। जिसमें 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की लागत आने पर सरकार मदद करेगी।इसे लेकर उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा, ताकि वह और बेहतर कार्य कर सकें। चंपारण में गन्ना उद्योग की काफी संभावना है। वहीं, चंपारण पर विशेष ध्यान देने के लिए सरकार ने योजना बनाई है। जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...