बांदा। स्कूली बच्चों की गांधिगिरी ने डीसी को भी दंग कर दिया। स्कूली बच्चे गांधिगिरी दिखाते हुए गुलाब का फूल लिये विरोध जताने के लिए डीसी के कार्यालय में पहुंज गये। दरअसल मुहल्ले की सड़कों पर पानी भरा होने और गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे गुलाब का फूल लेकर डीएम से फरियाद करने पहुंचे थे। फिलहाल, मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट रमेश तिवारी ने उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल नगर पालिका के अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए।

मामला शहर के सेदु तलैया हुसैन गंज का है। यहां के रहने वाले छात्र गुलाब का फूल लेकर डीएम से फरियाद करने पहुंच गए और ऑफिसर को गुलाब का फूल दिया, फिर अफसर ने पूछा कि यह गुलाब का फूल किसलिए? इसके बाद बच्चों ने बताया उसको जानकर सभी हैरानी में पड़ गए। उन्होंने कहा कि सड़कों में पानी भरा है। दूसरो की छत्तों से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है सर।

मोहल्ले वाले पिछले 4 सालों से परेशान है. परेशानी का कारण यह है कि सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. दैनिक जीवन का पानी हमारे घरों में भर जाता है. इससे आने-जाने की सड़क से निकलना मुस्किल हो जाता है. बरसात में घरों में पानी भर जाता है. बच्चे स्कूल जाने के लिए दूसरों की छतों से जाते हैं। 2019 से लगातार नगरपालिका, डीएम ऑफिस, CM पोर्टल सब जगह शिकायत करके थक गए। मगर, किसी ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए आज बच्चे गुलाब का फूल लेकर डीएम को देने गए थे। शायद फरियाद सुनी जाए और उसका निवारण किया जाए. फिलहाल, मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...