झारखंड : पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी पर मारपीट का आरोप…पुलिस जांच में जुटी, क्या है पूरा मामला?
Former minister K.N Tripathi accused of assault...Police engaged in investigation, what is the whole matter?

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी पर अपने ही अंगरक्षकों पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. हालांकि मंत्री ने मामले में सफाई देते हुए अपनी बात रखी है.
तो दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण सिंह ने राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
के. एन त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, पूर्व मंत्री के अंगरक्षकों ने लातेहार थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि मंत्री ने अपने बॉडीगार्ड के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है.
हालांकि इस मामले पर केएन त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा कि अंगरक्षक उनके साथ नहीं रहना चाहते थे, और जाम में फंसने के दौरान उन्होंने जवानों को सिर्फ डांटा है.
बहरहाल,अब इस मामले में कर्ण सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखते हुए इस घटना को अमानवीय और पुलिस प्रशासन पर सीधा हमला बता दिया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैना अंगरक्षक अपना कर्तव्य पूरी निष्ठी से निभा रहे थे. लेकिन पूर्व मंत्री के.एन त्रिपाठी द्वारा उनके साथ किया गया दुर्व्यवहार ने केवल कानून –व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है बल्कि पुलिस बल के मनोबल को भी तोड़ने वाल है.
2 सितंबर का है मामला
गौरतलब है कि घटना बीते मंगलवार यानी 2 सितंबर को लातेहार जिले के जुबली रोड पर उस वक्त हुई. जब के.एन त्रिपाठी पलामू से रांची की ओर जा रहे थे. सड़क पर लगे जाम को हटाने के लिए उनके साथ तैनात अंगरक्षक आरक्षी 632 रविंद्र रिखियासन और आरक्षी 592 गोपाल सिंह आम लोगों को हटा रहे थे.
इस दौरान, आरोप है कि के.एन त्रिपाठी दोनों बॉडीगार्ड को जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की. इतना ही नहीं,उन्होंने वर्दी और हथियार के साथ दोनों को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और खुद आगे चले गये. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मंत्री के दोनों बॉडीगार्ड का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी कराया गया. जिसमें यह साफ हुआ कि वे नशे में नहीं थे. यानी वे अपनी ड्यूटी सामान्य रूप से कर रहे थे.
पलामू और लातेहार एसपी को FIR की कॉपी भेजी जाएगी
इधर, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने मांग की है कि इस मामले में पूर्व मंत्री के. एन त्रिपाठी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. दोनों अंगरक्षक इस संबंध में आवेदन तैयार कर रहे है. जिसे लातेहार थाने में जमा कर दिया जाएगा. आवेदन की प्रति पलामू एसपी और लातेहार एसपी को भी भेजी जाएगी.









