गढ़वा । DEO के साथ दुर्व्यवहार मामले में हेडमास्टर नप गये। शिक्षा विभाग ने प्रभारी हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम ने गढ़वा डीईओ अनीता पूर्ति से फोन पर दुर्व्यवहार किया था। मामला उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाटा का है। प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम पर आरोप था कि 16 दिसंबर को डीईओ ने जब प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को फोन पर स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने देने तथा इससे संबंधित कमरे में हमेशा ताला लगाकर रखने को लेकर पूछताछ कर रही थी, उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे कोई हरवाह-चरवाह नहीं हैं।

सीनियर अधिकारी के साथ इस तरह के व्यवहार को विभाग ने काफी गंभीरता से लिया था। DEO की रिपोर्ट पर प्रभारी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नगरउंटारी के कार्यालय में निर्धारित किया गया है। निलंबन के पूर्व हेडमास्टर को शोकॉज किया गया था तथा 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया था, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम ने शोकॉज का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा। कामेश्वर राम के स्थान पर सहायक शिक्षक जयप्रकाश द्विवेदी को वहां का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. श्री द्विवेदी को 20 दिसंबर से ही विद्यालय का संचालन अपनी करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि 16 दिसंबर को डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को फोन पर स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने देने तथा इससे संबंधित कमरे में हमेशा ताला लगाकर रखने को लेकर पूछताछ कर रही थी, उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे कोई हरवाह-चरवाह नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि वे विद्यालय में स्मार्ट कक्षा का संचालन नहीं होने देंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वे डीईओ-पीईओ को कुछ नहीं समझते। इतना कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया था। इसके बाद डीईओ अनिता पूर्ति तुरंत जाटा विद्यालय गयी और वहां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कामेश्वर राम विद्यालय से गायब पाये गये थे तथा स्मार्ट क्लास की कक्ष में ताला लगा हुआ था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...