एक्टर ने दी जान: एक्ट्रेस की कार एक्सीडेंट में गयी जान, तो एक्टर ने भी कर ली खुदकुशी, सोशल मीडिया में लिखा….
Chandrakanth Death: साउथ सिनेमा के एक्टर की मौत हो गयी। हफ्ते भर के अंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मौत की ये दूसरी खबर आयी है। पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद उनके को-स्टार चंद्रकांत ने भी जान दे दी। अभिनेता के सुसाइड की खबर आ रही है। चंद्रकांत तेलंगाना के अलकापुर में अपने घर पर मृत पाए गये हैं। पिता का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।
चंदू कहे जाने वाले जाने-माने तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत की अचानक मौत से इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को चंद्रकांत ने सुसाइड कर लिया है। को-स्टार पवित्रा जयराम के साथ चंद्रकांत की बांडिंग काफी ज्यादा थी। पवित्रा के निधन के बाद से ही वह सदमे में थे।
वह सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के लिए पोस्ट कर रहे थे। वह पवित्रा के सआथ बिताए खूबसूरत पलों को शेयर कर रहे थे। तीन दिन पहले चंद्रकांत ने एक पोस्ट में कहा था, “हे नाना। बस दो दिन का इंतजार करो।” इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गये थे।
कुछ दिन पहले ही चंद्रकात ने पवित्रा के साथ एक और वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, “गुड मॉर्निंग नाना। जिम का समय हो गया है। अभी हमारे कोच ने कॉल किया है। लव यू।” इन पोस्ट्स के बाद ही लोगों को अभिनेता के लिए डर लग रहा था। एक्टर के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारी याद आती है बहन। अगर संभव है तो प्लीज वापस आ जाओ। हम तुम्हें नहीं भूल सकते हैं। तुम भले ही नहीं हो, लेकिन तुम्हारी यादें हमेशा रहेंगी। भाई (चंद्रकांत) तुम्हारे लिए रो रहा है।”