गोड्डा। झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉयज फेडरेशन (झारोटेफ) गोड्डा जिला इकाई के सचिव पद हेतु दो प्रत्याशी चुनाव प्रातः 11 बजे से शुरू हो गया। झारोटेफ जिला सचिव पद हेतु मतदान आज पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक स्थानीय +2 बालिका उच्च विद्यालय, गोड्डा में होना सुनिश्चित हुआ है। ये जानकारी झारोटेफ के गोड्डा जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने दी।

मतदान करने वाले जिला के कर्मचारी/ अधिकारी में खासा उत्साह देखने को मिला। कई वोटर मतदान केंद्र पर सेल्फी लेते नजर आए। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डा सुमन कुमार ने वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। दोनों चुनाव प्रत्याशी आलोक कुमार और सुभाष चंद्र ने भी अपनी अपनी जीत का दावा किया है। सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हो रहे चुनाव के प्रति लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र नामांकन प्रभारी के पास जमा किया था। स्क्रुटनी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुरारी प्रसाद शर्मा और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विद्यानंद प्रसाद को अधिकृत किया गया था। स्क्रुटनी में दो प्रत्याशियों का आवेदन वैद्य पाया गया जिनमें आलोक कुमार को चुनाव चिन्ह “कलम” एवम् सुभाष चन्द्र को चुनाव चिन्ह “किताब” आवंटित किया गया था। दोनो अभ्यार्थियों को नमूना मतपत्र आवंटित करते हुए प्रचार प्रसार हेतु 2 सितंबर तक का समय दिया गया है। जिसके बाद आज चुनाव पर्यवेक्षक की निगरानी में मतदान शुरू हो गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...