जहानाबाद। किताब तो सरकार स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजती है, लेकिन शिक्षक उसे बच्चों को बांटने के बजाय बेच देते हैं। शिक्षाक के मंदिर में चोरी की एक ऐसी ही घटना को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, और फिर हेडमास्टर की जमकर फजीहत की। इस मामले में बीईओ को भी शिकायत की गयी है।

मामला जहानाबाद से रतनी प्रखंड राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीर का है, जहां के हेडमास्टर को ग्रामीणों ने सरकारी किताब को कबाड़ी के हाथों बेचते पकड़ लिया। प्रधानाध्यापक शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के पढ़ने के लिए आए किताब को बेच रहे थे।इसकी भनक ग्रामीण को लगेगी तभी कुछ ग्रामीण लोग विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे हंगामा को देखकर इस विद्यालय की प्रधानाध्यापक विद्यालय से फरार हो गए।

तभी इसी बात की सूचना ग्रामीण द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किए और कहा कि दोषियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को मुफ्त में किताब उपलब्ध करायी जाती है। जिसे बच्चे पढ़ सके लेकिन इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक में बच्चों को किताब नहीं देकर विद्यालय में रखे रहा और मंगलवार को चुपके से किताब बेचकर पैसा कमाना चाहते था। हेडमास्टर के इस कृत्य की हर तरफ आलोचना हो रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...