VIDEO : प्रोफेसर की चप्पल से पत्नी ने कर दी पिटाई….चैंबर में बंद कर जमकर की धुनाई…वीडियो हुआ वायरल

गंजाम। ओड़िशा में चप्पल से पटाई खाते प्रोफेसर का VIDEO सोशल मीडिया में वायर हो रहा है। वीडियो में प्रोफेसर को उसकी पत्नी कमरे में बंद कर पीट रही है। ये मामला उड़ीसा के गंजाम जिला का बताया जा रहा है। जिस प्रोफेसर की पिटाई हो रही है, उसका नाम अनिल कुमार तिरिया बताया जा रहा है, जो ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी में इंग्लिश के प्रोफेसर हैं। जानकारी के मुताबिक बरहमपुर यूनिवर्सिटी (Berhampur University) कैंपस में ही पत्नी ने अपने प्रोफेसर पति की जमकर पिटाई की है।

बरहमपुर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया का यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर चप्पल से पिटाई खाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट की यह घटना शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे की है. सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया अपने कमरे के थे, तभी अचानक से उसकी पत्नी कमरे में दाखिल हुई और कमरे को अंदर से बंद कर दिया. कमरा बंद करने के बार अनिल की पत्नी ने उसे गालियां देते हुए मारना शुरू कर दिया. बेहद गुस्से में महिला ने प्रोफेसर पति पर जमकर चप्पल बरसाईं. प्रोफेसर अनिल अपनी पत्नी की मार से बचने के लिए इधर-उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं. देखते ही देखते प्रोफेसर की पिटाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

प्रोफेसर की पिटाई की बात पूरी यूनिवर्सिटी में आग की तरह फैल गई. शोर सुनकर विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे और महिला से दरवाजा खोलने का आग्रह किया. लेकिन महिला ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. गेट खोलने के लिए सुरक्षा कर्मियों को भी बुलाया गया. लोगों के बार-बार कहने के बाद अंत में महिला मान गई और उसने कमरे का दरवाजा खोला.

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया अपने कक्ष में बैठे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी कमरे में आ गई। चेंबर में घुसने के बाद पत्नी ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। कुछ देर तक पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहा।

हंगामा सुनकर विश्वविद्यालय के अन्य अध्यापक व अध्यापिका वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा। उन्हें नहीं पता था कि असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार तिरिया की पत्नी अंदर हैं।

बाबा के बर्थडे पर काटा गया केक, 1100 किलो का केक काटकर मनाया गया काल भैरव का जन्मदिन

Related Articles

close