वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान एक बार फिर अपने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान रोड शो के पीछे से आ रही एंबुलेंस को पीएम का काफिला रोक कर रास्ता दिया गया, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस एंबुलेंस को रास्ता दिया, उसमें जौनपुर का एक मरीज था, जिसकी हालत गंभीर थी। वायरलेस पर जैसे ही इसका सूचना मिली, तो तुरंत पीएम नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए काफिले को रुकवा दिया। दरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरते समय एक एंबुलेंस उनकी फ्लीट में जा पहुंची. जैसे ही इसकी सूचना प्रधानमंत्री को मिली उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए एंबुलेंस को पास देने के लिए कहा।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. सुरक्षा कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को फ्लीट के ठीक बगल से ही रास्ता दिया, जिससे एंबुलेंस की गाड़ी आसानी से आगे निकल सकी। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस बार वह पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. वह नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कन्याकुमारी से वाराणसी तक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...