भवनाथपुर। साइबर अपराधी ने अपने आप को भवनाथपुर थाना का अधिकारी बता गुरुवार के सुबह करीब 11 बजे केतार रोड तालाब के समीप स्थित मुर्गा दुकानदार अफजल अंसारी को ठगी का शिकार बनाया।इस दौरान अफजल अंसारी से उसने अपने फोन पे खाते में 4600 रुपये का ट्रांजेक्शन करा लिया। ठगी का शिकार होने पर वह स्थानीय थाना पहुंचा, जहाँ उसे निराशा ही हाथ लगी।

क्या है मामला

घटना के बारे में जानकारी देते हुए भुक्तभोगी मुर्गा दुकानकर अफजल अंसारी ने बताया कि गुरुवार के सुबह 11 बजे के करीब मोबाइल संख्या 9262227439 से उसके फोन नम्बर- 7061608802 पर कॉल आया। कॉल करने वाला ने अपने आप को भवनाथपुर थाना के अधिकारी बताते हुये कहा कि मुर्गा दुकानदार अफजल अंसारी बोल रहे हो न आज थाना में पार्टी है, ऐसा करो तुम 30 किलो मुर्गा काटकर थाना में भेज दो।

जब मैं कहा कि सर किसी को भेज दीजिये सामने रहकर मुर्गा तौलवा लेंगे.इस पर उसने कहा कि हर बार तुम्हारे ही दुकान से मुर्गा आता है, तुम पर विश्वास है, इसके बाद उसने 9707345107 नंबर से वीडियो कॉल किया जिसमे पुलिस की वर्दी पहने अधिकारी ने कहा कि अपना फोन पे नंबर दो उस पर पैसा भेज दे रहे है। फिर उसने किरण देवी के नाम फोन पे नंबर 97073451606 से 10 रूपये भेजने के बाद कहा कि उस पर क्लिक करो पैसा खाते में चला जायेगा।

जब 10 रूपये पर क्लिक किया तो पैसा मेरे फोन पे खाता में आ गया तब उसने कहा कि चेक करो फोन पे में 30 किलो मुर्गा का दाम 3600 सौ रूपये सेंड किये है, फिर उसी तरह उस पर क्लिक करो पैसा खाते में चला जायेगा, जब मैं उस पर क्लिक किया तो एकाएक मेरे फोन पे खाते से 3600 सौ रूपये कट गया, और कुछ देर के बाद फिर 1000 रूपये कट गया।

मैं अविलंब अपना सारा पैसा अपने खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर बड़ी क्षति होने से बचा।भुक्तभोगी अफजल अंसारी ने बताया कि कभी कभी मेरे दुकान से ही थाना में मुर्गा जाता है, इसलिए उसने सोचा कि शायद थाना में कोई प्रोग्राम होगा। वीडियो कॉल के दौरान पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति को देख लगा कि थाना के ही कोई अधिकारी होंगे इसलिए फोन पे करने के दौरान मुझे शक नही हुआ, जिस कारण मैं साईबर ठगी का शिकार हो गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...