धनबाद: आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी। इस हादसे में अबतक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसमें 10 महिलाएं तीन बुजुर्ग और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा। बिल्डिंग में अब भी कई लोग फंसे हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन काफी देर तक बिल्डिंग से धुआं निकलता रहा।

कैसे लगी आग

अब तक मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल के फ्लैट में किसी ने दीया जलाया था। वह दीया गिर गया सबसे पहले कॉर्पेट पर आग लगी और आग धीरे- धीरे तीसरी और चौथी मंजिल पर फैल गयी। सबसे ज्यादा मौत चौथी मंजिल में हुई है और इसी मंजिल में शादी के लिए महिलाएं तैयार हो रही थी सुबोध लाल नाम के व्यक्ति के घर शादी थी। शादी आज ही थी। अब तक की जानकारी के अनुसार दुल्हन तैयार होकर होटल चली गयी थी।

धनबाद DC ने क्या कहा देखिए

धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा, हम आग लगने के मूल कारण तक जायेंगे। इस मामले की पूरी जांच की जायेगी लेकिन प्रशासन फिलहाल यह कोशिश कर रहा है कि हम घायलों का बेहतर इलाज कर सकें। घायलों की संख्या ज्यादा है गाड़ी कम थी तो बीसीसीएल से संपर्क कर उनकी गाड़ियां भी मंगायी गयी हैं। घायल यह बता रहे हैं कि परिवार के लोगों को देर से आग लगने की जानकारी मिली और तबतक आग पूरी बिल्डिंग में फैल चुका था। इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है।

देखिए चश्मदीदों ने क्या कहा…

घर में थी शादी, मां, दादी-दादा, मौसी समेत कई की मौत

फोर्थ फ्लोर पर सुबोध लाल वर्णवाल का फ्लैट है। उनकी बेटी पूजा की शादी मंगलवार को थी। सुबोध लाल के रिश्तेदार अशोक लाल ने बताया कि दुल्हन तैयार होकर शाम पांच बजे मैरिज गार्डन चली गई थीं। वहीं पूजा की मां, चाची, मौसी समेत महिलाएं और बच्चे तैयार होकर निकलने वाले थे। वे आग में घिर गए। वे बदहवास होकर इधर-उधर भाग रहे थे। महिलाएं लगेज लेकर सीढ़ी से नीचे उतरने लगीं। इसी दौरान आग की पटों में घिरकर पूजा की मां माला देवी, मौसी सविता देवी, सविता देवी का 8 साल का बेटा अमन, एक अन्य रिश्तेदार सुशीला देवी और चार साल की बच्ची तान्या की मौत हो गई। पूजा के दादा की भी मौत की सूचना है। जिले के उपायुक्त ने कहा की….

“One major fire incident in a multi story residential tower in Dhanbad, Ashirwad Tower, G+10 structure, in Zoraphatak area, near Bank more Dhanbad, has happened today evening. Total 14 deaths confirmed so far (10 female, 3 kids, one male). The fire happened at 3rd floor and spread to 4th floor.
District administration has just completed the rescue operation and combing of the buinding for any and all trapped inside. Fire affected area of the building has been cleared.
14 people are injured and are under treatment and out of danger.
Regards”

बचावकर्मी और थानाप्रभारी भी झुलसे

आग इतनी भीषण है कि कुछ बचावकर्मी भी झुलस गए हैं। लोगों को बचाते समय बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह भी झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...