रांची। …जो झारखंड प्रदेश सूखा से बेहाल है….जहां लाखों लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करते हों….नौकरी-रोजगा के नाम पर हर साल लाखों पलायन को मजबूर होते हैं…उस प्रदेश का विधायक अंडरगारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाता है। ये शर्मनाक है, लेकिन सच है…कोई दूसरा कहता तो शायद यकीन ना भी होता, लेकिन जब विधायक खुद ही इस बात को कबूल कर रहे हैं कि वो दिल्ली अपने अंडरगारमेंट्स खरीदने गये थे, तो आपको भी ये मानना ही पड़ेगा की विधायक जी तो बड़े ठाठ वाले हैं।

दरअसल हम बात दुमका के विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन की कर रहे हैं। विधायकजी दिल्ली गये थे, लौटने पर जब पत्रकारों ने उनसे दिल्ली जाने की वजह पूछी तो उन्होंने ऐसी बातें कह दी, कि हर कोई दंग रह गया। यकीन नहीं हुआ तो मीडिया ने दोबारा से पूछा कि, क्या आप दिल्ली से अंडर गारमेंट्स खरीदते हैं, जवाब में विधायकजी ने कहा, हां मैं तो दिल्ली से ही खरीदता

हां गये थे, एक्चुयली मेरे अंडर गारमेंट्स कम हो गये थे, तो मैं अंडरगारमेंट्स खरीदने के लिए दिल्ली चल गया था। हां, मैं दिल्ली से ही अपने अंडरगारमेंट्स खरीदता हूं

अब जानकारी के लिए बता दें कि बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था। असल में जिस खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी। उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था। अब जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो ये अंडर गारमेंट्स वाला जवाब दे गये। आपको बता दें कि खनन पट्टे के मामले में चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच के बाद अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को भेज दी थी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत को विधायक पद के लिए अयोग्य ठहराया था।

बाद में विधायकों को बचाने की कवायद में रायपुर तक का सफर तय किया गया, कुछ समय के लिए रांची के सर्किट हाउस में भी रखा गया। नतीजा ये रहा कि विश्वास मत के दौरान सभी विधायक मौजूद रहे और एक बड़ी परीक्षा पास कर ली गई। झारखंड विधानसभा की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के 30, कांग्रेस के 18 और राजद के एक विधायक हैं। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन में 26 विधायक हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...