VIDEO: झारखंड में एक ऐसी रहस्यमयी शिवपहाड़ी गुफा, जिसके दर्शन करते ही होती हैं मन्नतें पूरी, रहस्य अब तक नहीं सुलझ पाया….

गढ़वा । झारखंड में गढ़वा जिले में एक ऐसी अद्भुत गुफा चर्चा का विषय है जिसके रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है। दूर दूर से लोग इस अद्भुत गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने आते है। काफी ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ी गुफा में शिवभक्त दर्शन करने पहुंचते है।छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, और अन्य राज्यों से दर्शन करने शिवभक्त यहां पहुंचते हैं।

इस गुफा की देख भाल और बेहतर व्यवस्था के लिए 51 सदस्यीय शिव भक्त की एक कमिटी भी बनाई हुई है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इस क्षेत्र की विकसित और सुविधा बढ़ाने को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की गई परंतु अब तक सरकार की तरह से ये अद्भुत गुफा की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दुर्गम रास्ते से काफी प्राचीन समय से पूजा पाठ का काम भी होता रहा है । ऐसे में स्थानीय जनता का मांग रही है की इस क्षेत्र की सरकार अपनी पहचान दें।

फर्जी IRS ने की महिला DSP से शादी, मेट्रोमोनियल साइट से हुआ था रिश्ता, जानिये रांची से कैसे जुड़ा है मामला

Related Articles

close