रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को करीब 40 घंटे बाद रांची पहुंच गए हैं। वे अचानक दिल्ली से गायब हो गए थे, प्रवर्तन निदेशालय कथित जमीन धोखाधड़ी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत से पूछताछ करना चाहती है। हेमंत सोरेन 40 घंटे तक कहां थे, मीडिया ने जब उनसे ये सवाल पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, कि वो उनके दिलों में थे। इधर रांची पहुंचते ही हेमंत सोरेन रांची पहुंचकर एक्टिव मोड में आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में अपने सभी विधायकों और सीनियर नेताओं से मुलाकात की है।

यहां देखें वीडियो…

इस बैठक में JMM, कांग्रेस समेत गठबंधन के विधायक शामिल हुए हैं. खास बात यह है कि हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस बैठक में शामिल हुई हैं.आपको बता दें कि ईडी अब तक 10 समन जारी कर चुकी है। चर्चा है कि ईडी, अब हेमंत की गिरफ्तारी कर सकती है।ईडी से ही बचने के लिए वो कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और अचानक गायब हो गए थे। वहीं, बीजेपी ने इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

यहां तक कि हेमंत के गुमशुदा के पोस्टर शेयर किए हैं और इनाम तक की घोषणा कर दी है। हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना है. ईडी की पूछताछ से पहले हेमंत साथी विधायकों के साथ आगे के घटनाक्रम के बारे में बातचीत कर रहे हैं. हेमंत विधायकों की सलाह भी ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि हेमंत आगे के विकल्प तलाश रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...