हैदराबाद: तेलंगाना में उस समय राजनीतिक माहौल गर्म हो गया, जब पुलिस YSRTP चीफ शर्मिला रेड्डी की कार को पुलिस क्रेन से खींच कर ले गई। जिस समय क्रेन को कार को ले जा रही थी उस समय शर्मिला रेड्डी कार में ही मौजूद थीं। वे कार के अंदर से ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR का विरोध जता रही थीं।

यहां देखिए Video …

ये है पूरा मामला


एक दिन पहले तेलंगाना के वारंगल में KCR की पार्टी TRS के कार्यकर्ताओं और YSRTP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले हैदराबाद पुलिस ने शर्मिला को हिरासत में लिया था। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर हैदराबाद ले गई थी। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कुछ लोगों ने नेता शर्मिला के काफिले में एक प्रचार बस को आग लगाने की कोशिश की थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वह लोग भाग निकले।

जिस समय ये घटना घटी उस समय शर्मिला अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा पर थीं। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची और उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर ले जाने लगी। YSRTP चीफ शर्मिला ने तब चिल्लाते हुए कहा- आप मुझे क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं। मैं पीड़िता हूं, यहां आरोपी नहीं हूं

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...