रांची राजधानी के बूटी मोड़ इलाके में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। आरोप यह है कि पुलिसकर्मी ने अवैध रूप से कोयला ढुलाई करने वाले युवक को जाने देने के एवज में रिश्वत लेकर छोड़ दिया। वायरल वीडियो में बाइक पर कोयला लेकर एक युवक बाइक रोक कर रुपया गिराता है। इसके बाद चला जाता है। तभी पीछे से एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचकर पैसा उठाता है और इधर उधर झांक कर जेब में रख लेता है। कुछ देर में वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि HPBL वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

जांच के दौरान ये भी पता चला कि आरोपी पुलिसकर्मी पीसीआर का जवान है। पीसीआर जवान द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पीसीआर वैन से जुड़ा यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व भी पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

पैसे लेकर पशु तस्करों को भी छोड़ा था पीसीआर वैन

मार्च 2021 में रांची के रातू रोड चौराहे पर देर रात पीसीआर 28 गश्त लगा रहा था। इस दौरान एक वाहन को रोका गया। इसमें कई मवेशी थे। लेकिन उसपर कार्रवाई करने के बजाय पीसीआर 28 के सहायक अवर निरीक्षक शिवचरण मुर्मू और दूसरे जवानों ने पैसे लेकर तस्करों को वहां से जाने दे दिया। पीसीआर 28 की इस करतूत का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी तक पहुंच गया। वीडियो की जांच करवाने के बाद दोषी पाए गए पांच पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। सहायक अवर निरीक्षक शिवचरण मुर्मू, आरक्षी लक्ष्मीनारायण बड़ाईक, आरक्षी सुनील पहाड़िया, आरक्षी लोको पहाड़िया और चालक भुनेश्वर पासवान पर कार्रवाई हुई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...