VIDEO: नीतीश का हिजाब खींचने का वीडियो बना अंतरराष्ट्रीय विवाद! पाकिस्तानी डॉन ने दी खुली धमकी…

पटना/इस्लामाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का वीडियो अब अंतरराष्ट्रीय विवाद का रूप ले चुका है। पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम से माफी मांगने और सावधानी बरतने की धमकी दी।
वीडियो में क्या कहा डॉन ने
शहजाद भट्टी ने वीडियो में कहा कि बिहार में मुस्लिम महिला के साथ हुए इस घटना को सभी ने देखा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर संबंधित व्यक्ति फौरन माफी नहीं मांगता, तो जिम्मेदार संस्थाओं को कार्रवाई करनी चाहिए। भट्टी ने साफ शब्दों में कहा,
“बाद में यह मत कहना कि शहजाद भट्टी ने ये किया, शहजाद भट्टी ने वो किया।”
वीडियो का मकसद और प्रतिक्रिया
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरने और अशांति फैलाने के लिए बनाए जाते हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे कंटेंट पर कड़ी नजर रख रही हैं।
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi #RJD #bihar #TejashwiYadav pic.twitter.com/vRyqUaKhwm— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
RJD ने किया वीडियो शेयर
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह वीडियो शेयर किया था जिसमें नीतीश कुमार महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींचते नजर आए। यह घटना 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्यक्रम के दौरान हुई।
घटना का विवरण
जैसे ही नुसरत परवीन स्टेज पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचीं, नीतीश कुमार ने उनसे सवाल किया और अचानक उनका हिजाब खींच लिया। मंच पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। इस घटना के बाद नुसरत ने नौकरी लेने से इनकार किया और पश्चिम बंगाल लौट गईं।


















