कोलंबो। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भलक्कड़पन से हर कोई वाकिफ है। एशिया कप की जीत के जश्न में रोहित इस कदर रमे, कि फिर एक बार भूल गये, कि उन्हें होटल से सामान पैक क्या क्या करना है। पिछले दिनों ही विराट कोहली ने रोहित के भूल जाने के कई राज को खोला था। विराट ने बताया था कि रोहित को कुछ भी भूल सकते हैं। इसी साल जनवरी में रोहित शर्मा टॉस के बाद ये भूल गए कि उन्हें पहले बैटिंग करनी है या बॉलिंग। कुछ सेकेंड सोचने के बाद उन्होंने अपना फैसला बताया। अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भी रोहित का गजनी अवतार देखने को मिला है।

मुंबई के खिलाड़ी कल रात को ही कोलंबो से निकल गए। होटल से चेक आउट करने के बाद रोहित बस में बैठ चुके थे, उसके बाद उन्हें याद आया कि एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं, मगर बि ना पासपोर्ट के कहां जाएंगे। पासपोर्ट भूलने के बाद एक स्टाफ ने उनकी मदद की और फिर उन्हें पासपोर्ट मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा पासपोर्ट को बस में इंतजार करते दिख रहे हैं। रोहित शर्मा के भूलने के बाद लोगों ने विराट कोहली के एक किस्से को भी याद किया।

कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अंत में बोर्ड किया। तब उन्हें याद आया कि रोहित अपना पासपोर्ट ही भूल गए हैं। जब साथी खिलाड़ियों को इसका पता चला तो वह ताली बजाने लगे। ऐसे में रोहित शर्मा क्लूलेस नजर आ रहे थे। फिर टीम के सपोर्ट स्टाफ मेंबर ने उन्हें उनका पासपोर्ट लाकर दिया। इसके बाद बस निकल पाई।वायरल हुए वीडियो में रोहित शर्मा बस में इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं और बाहर खड़े क्रिकेट फैंस हूटिंग कर रहे हैं। भारतीय टीम ने कल हुए एशिया कप के फाइनल मुकाबले को बड़े आसान तरीके से जीत लिया और आठवीं बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। वहीं इसके अलावा रोहित शर्मा भारत के पहले कप्तान बन गए, जो कि 3 बार किसी भी टीम को 10 विकेट से हराया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...