संत कबीर नगर(यूपी)। यूपी इसलिए अजब नहीं है! जिस विभाग में भर्ती होने का पहला ककहरा ही बंदूक चलाना होता है, उस विभाग के पुलिसकर्मी को बंदूक में गोली तक डालना ना आये, तो समझ लीजिये विभाग का बेड़ा गर्क है। हैरानी तब और होती है, जब सब इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अधिकारी भी बंदूक में गोली तक नहीं डाल पाता, ऐसे में तो कहा जा सकता है कि इनका भगवान ही मालिक है। यूपी के संत कबीर नगर में सामने आया है. दरअसल, मंगलवार को बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने निकले थे. इसी दौरान वह खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे।

थाने में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों का कौशल देखने के लिए सभी हथियार (सर्विस हथियार) ऑपरेट करके दिखाने को कहा. इस दौरान पिस्टल, टीयर गन आदि ऐसे हथियारों को ऑपरेट कराया गया, जो कभी भी पुलिसकर्मियों को उपयोग करना पड़ा सकता था. DIG ने थाने का निरीक्षण किया. फिर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सर्विस हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा. पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे वो हथियार ऑपरेट करके दिखाने थे, जिन्हें पुलिस वालों को कभी भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

DIG के सामने पुलिसकर्मी हथियारों को ऑपरेट करके दिखा रहे थे. लेकिन इस दौरान एक SI को यह नहीं पता था कि राइफल में गोली कहां से डाली जाती है। SI ने DIG के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की. इसे देखकर DIG खुद दंग रह गए। वहीं, SI के पास खड़े दूसरे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. इसका वीडियो भी सामने आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान खलीलाबाद कोतवाली में आने वाली चौकी के इनचार्ज को टीयर गन ऑपरेट करके दिखाने को कहा गया. लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी चौकी इनचार्ज टीयर गन नहीं ऑपरेट कर पाए। DIG भारद्वाज ने पुलिसकर्मियों को कड़ा प्रशिक्षण दिए जाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही कहा है कि सभी को इमरजेंसी स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सभी जवान लगातार प्रैक्टिस करते रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...