नयी दिल्ली। महिला पायलट और उसके पति की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो द्वारका इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला पायलट और उसके पति पर अपने घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली बच्ची के साथ बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप है। दंपति ने इस नाबालिग बच्ची को दो महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था। पुलिस के अनुसार महिला पायलट का पति एयरलाइंस में ग्राउंट स्टॉफ के तौर पर कार्यरत है।

यहां देखे विडियो…

घटना को लेकर द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि आज सुबह 9 बजे के करीब द्वारका थाने के इलाके में एक नाबालिक बच्ची के साथ, जो एक घर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी, मारपीट की सूचना मिली। इस सूचना पर जब हमने जांच की तो पता चला कि इस दंपति ने दो महीने से इस बच्ची को रखा हुआ घरेलू सहायिका के तौर पर. बच्ची के शरीर पर जलाए जाने के निशान भी है। चाइल्ड लेबर एक्ट और अन्य एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दंपति को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. हम इस मामले की फिलहाल जांच कर रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में भीड़ कपल से बहस करती हुई दिखती है। महिला पायलट हाथ जोड़कर माफी मांगती है, लेकिन कुछ देर बाद भीड़ महिला पायलट को बाहर खींच लेती है और थप्पड़ मारने लगती है। महिला का पति उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन भीड़ उसे भी पीटती है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...