रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कचहरी चौक स्थित ईडी की विशेष अदालत के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी देर में हेमंत सोरेन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा 3 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था. 7 फरवरी को ईडी की रिमांड खत्म हो रही है. इसलिए ईडी की टीम उन्हें कोर्ट में पेश करने जा रही है।

यहां देखें वीडियो….

ED सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी कोर्ट से सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ाने की अपील कर सकती है।

ED का कहना है कि पूछताछ के दौरान सोरेन ने जो जवाब दिए हैं, उनसे हम संतुष्ट नहीं हैं। कई और सवाल भी हैं, जिनके जवाब चाहिए। ऐसे में रिमांड की जरूरत होगी।

ED बड़गई के 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है। सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। 3 फरवरी को सोरेन को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया था। ये रिमांड आज खत्म हो रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...