VIDEO डाक्टर-नर्स करने लगे डांस: …और इलाज छोड़कर डाक्टर-नर्स करने लगे डांस पार्टी, स्वास्थ्य विभाग ने दो डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट सहित 7 की कर दी छुट्टी

VIDEO Doctor-nurse started dancing: ...and leaving treatment, doctor-nurse started dancing party, health department dismissed 7 including two doctors, nurse, pharmacist

Doctor Dance Party: सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा यूं ही जगजाहिर है। लेकिन उस पर भी अगर अस्पताल में डॉक्टर और नर्स मरीज का इलाज छोड़कर डांस करने लग जाए तो फिर यही कहा जा सकता है, कि ऐसे अस्पताल का तो भगवान ही मालिक है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महोबा में सामने आया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान ही डॉक्टर और नर्सो ने डांस पार्टी शुरू कर दी।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

 

दरवाजा बंद कर स्वास्थ्य कर्मियों ने बॉलीवुड के गाने पर जमकर डांस किया, तेरा रूप बल्ले बल्ले… एक मोड़ आया… मैं उत्थे दिल छोड़ आया.. जैसे गानों पर बंद कमरे के अंदर डांस शुरू हो गया। इधर डांस करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत 7 कर्मचारियों पर अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

 

साथ ही इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। अब जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इन तमाम डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी का पिछले दिनों स्थानांतरण हुआ था, जिसके लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई थी। इस फेयरवेल पार्टी में अस्पताल में ही डांस का आयोजन किया गया।

 

स्टाफ नर्सो के साथ डॉक्टर ने भी फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही, हंगामा मच गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस वीडियो की जांच कराई गई तो मामला बिल्कुल सही निकला। इधर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तीखी नाराजगी भी देखने को मिली।

 

इसके बाद महोबा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने इस पार्टी में शामिल सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ भेजा गया है, वही डॉक्टर श्वेता सचान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकौना में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा फार्मासिस्ट सतीश की पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी लगा दी गई है।

इस तरह से स्टाफ नर्स जूली को खरेला, स्टाफ नर्स आराधना को बीलवई, गुड़िया और मंजू को ग्योड़ी और पनवारी भेजा गया है। इस मामले में दो डॉक्टर सहित चार अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी।

Related Articles