VIDEO: चच्चा जान पर 80 की उम्र में चढ़ी जवानी, 35 साल की दुल्हनिया संग कर ली शादी, लोग बोले, ‘बची-खुची जिंदगी को भी रंगीन बनाने का इंतजाम कर रहे हैं चचा’
VIDEO: Chacha Jaan became young at the age of 80, married a 35-year-old bride, people said, 'Chacha is making arrangements to make the rest of his life colorful'

Viral News: 80 साल की उम्र भी शादी करने की होती है भला…लेकिन वो सुना है ना अभी तो मैं जवां हूं…एक ऐसा ही VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक 80 साल के बुजुर्ग 30-35 साल की युवती के साथ शादी रचाते सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया में बुजुर्ग पर चढ़ी जवानी को लेकर खूब प्रतिक्रिया भी आ रही है।
चचा जान जिस तरह से इस उम्र में भी अपनी लाइफ सेट करने में जुटे हैं, उससे कई लोग खफा भी हैं, तो कई लोग इंस्पायर भी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर करीब 80 साल की उम्र का एक बुजुर्ग दूल्हे की पोशाक में वरमाला पहने खड़ा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।वहीं, बगल में एक कम उम्र की लड़की जो उनकी बेटी से भी छोटी उम्र की लग रही है, वह दुल्हन के लिबास में खड़ी होकर उस बुजु्र्ग के साथ शादी की फोटोज़ खिंचवा रही है। इधर, चचा भी अपनी दुल्हन को अपनी बांहों में भरकर कैमरामैन के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान वीडियो में उस बुजुर्ग के चेहरे पर जो खिलखिलाहट देखी जा रही है। वह देख यही कहा जा सकता है कि बुजुर्ग उस लड़की से शादी कर बेहद ही खुश है। शादी में आए मेहमानों को उस बुजुर्ग को बधाई देते हुए भी देखा जा सकता है। हैरामी की बात तो यह थी कि इस शादी को लेकर जितना खुश वह बुजुर्ग था, उतनी ही खुश उसकी दुल्हन भी थी। वह भी मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज देते दिख रही थी।
इस बेमेल जोड़ी की शादी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग इस कपल का मजाक उड़ाने से नहीं चूक रहे हैं। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया वीडियो के कमेंट बॉक्स में दिए जा रहे हैं।
कोई ये कहा रहा है कि इधर लोगों का शादी से मन उठा जा रहा, उधर चचा अपनी लाइफ सेट करते दिख रहे हैं। तो कोई ये बोल रहा कि लगता है लास्ट अटेम्प्ट में चचा की सरकारी नौकरी लग गई। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि चचा की चौथी ख्वाहिश भी पूरी हो गई।