रतलाम। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित 5 राज्यों का चुनाव परिणाम आ चुका है। इस दौरान मध्यप्रदेश की रतलाम सीट को लेकर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने मतदान के एक दिन पहले जावरा रोड क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मार दुआ ली। उम्मीद यह थी कि इसका कुछ असर होगा, लेकिन सकलेचा बुरी तरह चुनाव हार गए। सकलेचा के समर्थकों ने ही फकीर द्वारा चप्पल मारने का वीडियो वायरल किया था।

दरअसल, कांग्रेस कैंडिडेट पारस सकलेचा चुनाव प्रचार के दौरान एक फकीर की चप्पल से पिटते हुए नजर आए थे. लोगों की तरफ से दावा किया गया कि सकलेचा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पिटने गए थे, लेकिन फिर भी वह चुनाव हार गए। पारस सकलेचा को रतलाम सिटी विधानसभा सीट से बीजेपी के चेतन कश्यप ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से करारी मात दी. बीजेपी उम्मीदवार चेतन्य कश्यप को 1 लाख 9 हजार 656 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पारस को 48 हजार वोट ही मिले।

व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर और पूर्व विधायक पारस सकलेचा रतलाम सिटी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. चुनावी माहौल के बीच सकलेचा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा गया कि एक बुजुर्ग फकीर रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी को चप्पल से पीट रहा है. यही नहीं, सकलेचा भी प्रेम से पिटते नजर आए. हर कोई वीडियो को देख अवाक रह गया. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।

दरअसल, जावरा रोड पर घूमने वाले फकीर कमाल रजा के बारे में लोगों को मानना है कि अगर वे किसी को चप्पल मारकर आशीर्वाद दे दें तो मार खाने वाले की इच्छा पूरी हो जाती है। इसी वजह से सकलेचा अपने समर्थकों के साथ नई चप्पलें लेकर फकीर के पास गए। चप्पल हाथ में लेने के बाद फकीर ने सकलेचा के मुंह, हाथ, पीठ पर कई बार मारी। इसका वीडियो भी सकलेचा समर्थकों ने बनाया और मतदान से पहले इसे वाट्सएप पर वायरल भी किया। उन्हें आशा थी कि इस वीडियो से भी माहौल उनके पक्ष में बनेगा, लेकिन हुआ उल्टा। अब इसी वीडियो को शेयर कर लोग सकलेचा को ट्रोल भी कर रहे हैं।

बता दें कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं. वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं. फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं. अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं।

माना जाता है कि कमाल रजा के आशीर्वाद देने का यह तरीका फरियादियों को बहुत फलता है. इससे लोगों के जीवन में सफलता आती है और कष्ट दूर होते हैं. यही वजह है कि सड़क पर घूमने वाले फकीर को लोग ढूंढते रहते हैं और उनके मिलते ही चप्पलों से पिटने की ख्वाहिश जताते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...