VIDEO- 6,6,6,6,6,6…एक ही ओवर में भारतीय बल्लेबाज ने जड़े 36 रन, मारे लगातार छह छक्के, वीडियो हुआ वायरल

Six Sixes in an Over: अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी ने गजब का कारनामा किया है। इस टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश के एक बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है। 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट वाले टूर्नामेंट में टी-20 जैसी तूफानी बल्लेबाजी की और एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए। वामशी की इस धुआंधार बल्लेबाजी का वीडियो खुद बीसीसीआई ने जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश और रेलवे के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश टीम के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने रेलवे के स्पिनर दमनदीप सिंह के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ डाले. वामशी ने सिर्फ 64 गेंदों पर 110 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. उनके कमाल के प्रदर्शन के दम पर आंध्र प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर खड़ा किया।

वामशी कृष्णा एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) के क्लब में शामिल हो गए हैं. वहीं, रेलवे की ओर से एसआर कमार और एमडी जायसवाल ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। रेलवे ने भी बल्लेबाजी में दम दिखाया. रेलवे के ओपनर अंश यादव ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 597 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 268 रन बनाए।

इसके अलावा, रवि सिंह ने भी 311 गेंदों पर 17 चौके और 13 छक्कों की मदद से 258 रन बनाए. अंचित यादव ने 219 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 133 रन की शतकीय पारी खेली. रेलवे ने पहली पारी में 9 विकेट पर 865 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर 487 रन की लीड हासिल की. हालांकि यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story