भागलपुर। बिहार पुलिस ने वाकई में गजब कर दिया है। रात में चोरो से लोगों की हिफाजत करने के लिए पुलिस टीम खुद ही चोरी करने लगी। मामला CCTV में कैद होने के बाद बवाल मच गया ह । सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि भागलपुर के ढोलबज्जा पुलिस नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक घर से टेबल फैन चोरी कर रही थी। घटना 26 सिंतबर की रात की बतायी जा रही है।

ढोलबज्जा  इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने रात को एक घर के बरामदे में रखे पंखे को चुरा लिया। पुलिस द्वारा पंखा चुराने का यह पूरा मामला सीसीटीवी में में रिकार्ड हो गया हैय़ फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले गाड़ी को एक घर के बाहर रोकते हैं और पंखे को गाड़ी में रख कर निकल जाते हैं।

इधर जब मकान मालिक ने सुबह पंखा नहीं देखा तो सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें साफ पता चला कि पुलिस ने ही पंखा चुराया है। सुबोध पुलिस थाने पहुंचा और इस घटना के बारे में जानकारी दी. पहले तो पुलिस ने सुबोध को थाने से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन जब सुबोध ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो पुलिस वाले इसे देख कर हैरान हो गए और पंखा वापस कर दिया.

इधर चोरी का प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस अलग ही कहानी गढ़ रही है। पुलिस का कहना है कि पंखा घर के बाहर रखा था, इसलिए गश्त कर रही पुलिस की टीम पंखे को उठाकर ले आई।  पंखे को अब उसके मालिक को वापस दे दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...